Best 5 Air Conditioners 2020 | बेस्ट पांच एयर कंडीशनर्स 2020
![]() |
Best 5 Air Conditioners 2020 | बेस्ट पांच एयर कंडीशनर्स 2020 |
Best 5 Air Conditioners 2020 | बेस्ट पांच एयर कंडीशनर्स 2020
हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है हमारी न्यू पोस्ट Best 5 Air Conditioners 2020। यह
जो भी मैं आपको बता रहा हूँ वह सब डिटेल मैंने खुद से निकाली है। मैं जो
भी नीचे 5 ऐसी के बारे में आपको बता रहा हूँ वह सबसे ज़्यादा इंडिया में
बिकने वाले प्रोडक्ट है। नीचे जो मैंने बेस्ट पांच एयर कंडीशनर्स 2020 की लिस्ट दी है, वह कंपनी की ऐसी इंडिया में सबसे ज़्यादा चलती है और उनका मार्केट में दबदबा भी ज़्यादा।
जो मैंने नीचे Best 5 Air Conditioners 2020 लिस्ट दी है उसके साथ ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट लिंक दी हे | वो लिंक सिर्फ ऐसी की डिस्क्रिप्शन जानने के लिए हे, ये लिंक कोई एफिलिएट लिंक नहीं हे | नीचे जो Best 5 Air Conditioners 2020 के मॉडल है उन सब में एक ही फर्क है कीमत का ही है, बाकी काम सभी एक ही तरह से करते हैं।
Best 5 Split Air Conditioners | बेस्ट पांच स्प्लिट एयर कंडीशनर्स
दोस्तो हर साल बढ़ती हुई गर्मी के साथ एयर कंडीशनर्स अब लकड़ी
से ज़्यादा ज़रूरत बन चुकी है, पर एसी खरीदने से पहले सबसे ज़्यादा जिस बात की फिक्र होती है वह है बिजली
के बिल का। आज मैं आपके लिए बता रहा हु हूँ, इंडिया
के आज सबसे जाने माने ब्रैंड्स की Best 5 Split Air Conditioners जो आपके घर को ठंडा रखेगा पर उसके
साथ-साथ बिजली के बिल का भी रखेगा खयाल।
दोस्तो मैं बताने वाला हूँ आपको इंडिया के
वाला बेस्ट पांच स्प्लिट एयर कंडीशनर्स के बारे में जिनको मिली हुई है 5 स्टार रेटिंग और इनमें है बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स। ये सारे एसी हैंडेड
टंकी 1.5 टन की एसी एक मीडियम साइज के कमरे को
ठंडा करने के लिए बेस्ट होता है। ये सारे मॉडल्स सेम फीचर्स के साथ इन्हीं कंपनीज
के आप एक या दो टन के भी खरीद सकते हैं। मैंने पोस्ट को लिखते वक्त एवरेज
प्राइस मेंशन किया हुआ है इनकी प्राइस बदलती रहती है और सेल के वक्त इनको लेना और
भी किफायती पड़ता है।
Top 5 Air Conditioners 2020 | टॉप पांच एयर कंडीशनर्स 2020
1. Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
2. LG 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Split AC
3. Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
4. Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
5. Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
1. Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
हमारी Best 5 Air Conditioners 2020 में से पहले नंबर पर जो एसी है वो Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC जो आता है, वाइट कलर में इसका मैनुफैक्चरिंग वारंटी है और उसके साथ मिलता है वन और एडिशनल वारंटी फाइव ईयर्स कंट्रोलर पर वारंटी और टेनिस कंप्रेसर पर। इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल जो लो मेंटेनेंस के साथ आपको बेहतरीन कूलिंग देती है। इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर जिसका स्पीड वैरिएबल है गर्मी के मुताबिक ही अपना कूलिंग करने का पावर घटाता बनाता रहता है इसलिए ये एनर्जी एफिशंट है और आवाज भी कम करता है।
1.5 के एसी मीडियम साइज रूम्स के लिए सूटेबल मीडियम साइज का मतलब 111 से 150 sq. ft हे। इसमें यूज होने वाला रेफ्रिजरेटर गैस है। आठ फोल्डिंग टिन जिससे एटमॉस्फियर की ओजोन लेयर को कम नुकसान पहुंचता है। हिटाची ए शिकायत प्राइम फोकस है कि आपके घर की एयर क्वॉलिटी इंप्रूव करना एयर कंडीशंड कमरे में क्योंकि एसी के अलावा बाहर का कोई हवा आने का रास्ता नहीं खुला होता। इसलिए कमरे में नमी, बदबू और आक्सीजन और फ्रेशनेस की कमी महसूस होना आम बात है। ये सारे इशूज को हल करने के लिए हिटाची एसी में काफी फीचर्स ऐड किए गए हैं।
इसमें बिग फ्लोट रिफ्लेक्टर जिससे एसी से निकलने वाला हवा कमरे के कोने-कोने तक पहुंचाया जाता है और हर कोने में कूलिंग होती है। एसी के नीचे भी एक समान कूलिंग होती है। बदबू कम करने के लिए हिटाची का सॉफ्ट ड्राइव फीचर है। पुराने जमाने की एसी के अंदर क्वायल गीला रह जाता था इसलिए उसमें बैक्टीरिया और मोल्ड इकट्ठा होकर बदबू फैला देते थे। हिटाची एसी जब ऑफर देता है तो उसका शाफ्ट ड्राइव फीचर एसी के अंदर हवा के फ्लो स्टार्ट करता है। इससे इसकी कॉयल ड्राई हो जाता है और यह साफ और बैक्टेरिया फ्री रहता है।
इसलिए एसी से निकलने वाली हवा फ्रेश होती है कोई बदबू नहीं होती। हिटैची के एसी में आवाज को कम करने के लिए स्पेशल डिजाइनिंग या आता है स्पेशल वेव ब्लेड डिजायन के साथ। इसके स्पेशली शेप ब्लेड हवा को आसानी के साथ फ्लो करने देता है। हवा को काटने की इरिटेटिंग नॉयज से आपको मिलता है छुटकारा। इसको खरीदने पर आपको मिलता है इंडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट, रिमोट कंट्रोल, यूजर मैनुअल और गारंटी कार्ड। इसकी कीमत करीब RS-40,000 Thousand के आसपास होगा पर तरह-तरह के सेल में ये आपको काफी कम दाम में मिल जाएगा। अगर आप इसको ऑनलाइन खरीदते हैं तो इसके इंस्टॉलेशन फ्री मिलता है। इसी लिए Best 5 Air Conditioners 2020 ये ऐसी पहले नंबर पर हे
Click on this link for know more this AC: Amazone and Flipkart
2. LG 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Split AC
हमारी
दूसरी ऐसी है LG 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Split AC वोटर्स
फेंटेसी ये आता है फोटो थाउजेंड के आसपास की कॉस्ट में ये भी 1.5 टन
का है इसकी गारंटी है एक साल की पूरी ऐसी पर डेनियल्स कंप्रेसर पर और गैस्ट्रिक
लॉजी पर इसमें है डुअल इन्वर्टर और डुअल कूल टेक्नोलॉजी जो आपको देगा फास्टर
कूलिंग। मतलब धूल धुआं और पल्यूशन और बढ़ते हुए टेंपरेचर वाला इंडियन समर्स के लिए
ये बिल्कुल फिट है इसलिए इस एसी का लाइफ स्पैन भी ज़्यादा है और आपरेशनल कॉस्ट कम
है। मतलब बिजली भी कम यूज होता है और इसको मेंटेन करने का झंझट भी कम। इसमें है
एक्टिव एनर्जी कंट्रोल जो आपके पावर कंजम्पशन को छोटी से एटी परसेंट तक घटा देगा
और बिजली 57% परसेंट तक बचा देगा। इसी लिए Best 5 Air Conditioners 2020 ये ऐसी पहले दूसरे नंबर आता हे
इसमें और भी है मॉनसून काम को टेक्नोलॉजी जो टेक्नोलॉजी का
ट्रेडमार्क है। मतलब बाहर चाहे कितनी भी बारिश हो आपको कमरे के अंदर कोई नमी या
अनकंफर्टेबल ह्यूमिडिटी नहीं महसूस होगी। इसको स्टेबलाइजर की ज़रूरत नहीं पड़ती और
इसमें है स्मार्ट डायग्नोसिस का फीचर। मतलब आप इस एसी को एलजी के ऐप के साथ कनेक्ट
कर ले तो यह ऐप एसी में आने वाली छोटी मोटी खराबियों को ढूंढ के उनका सल्यूशन दे
देता है। इसकी एक और अच्छी फीचर है लो रेफ्रिजरेटर डिडक्शन।
इसकी बेहतरीन
डिजाइनिंग रेफ्रिजरेशन का लेवल कम हो जाने से उसको डिटेक्ट कर लेता है और उसकी
कूलिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ने देता। इसमें यूज हुआ है हाई रूफ कॉपर जो बहुत ही
ड्यूरेबल है। इसमें ट्रेडमार्क कोल्ड फिन कंडेंसर ये भी एसी का लाइफ बढ़ाता है। एसी
का प्रदूषण से होने वाली करप्शन से बचाता है जंग नहीं लगने देता। इसकी कूलिंग
स्कोर फाइव है। इसमें यूज हुआ है 8 थ्री डी टुडे फीचर में दूसरे एसेट्स में यूज
होने वाला 8 फोर हंड्रेड टेन ए रेफ्रिजरेटर से भी पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचता
है। ये बना है 100% कॉपर से और आता है ओशन ब्लैक प्रॉटेक्शन के साथ।
ये खासकर
इंडिया और इसके आसपास के इलाकों के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि ये एसी को बचाता
है रेत खारा पानी पल्यूशन और धुआं से जो हमारे यहाँ के एनवायरमेंट की खासियत बन
चुकी है। तो इस एसी का सबसे बड़ी बात है ये फैक्टर टू डिग्री पर भी आपको देगा
जबरदस्त कूलिंग। इंडिया में कुछ जगहों में बढ़ती हुई गर्मी का ये अच्छा सल्यूशन
है। एलजी के एसी में वाईफाई से आपरेट करने का प्रशिक्षण है जिससे आप घर में दाखिल
होने से पहले ही एसी को ऑन कर सकते हैं। घर पहुँचने पर ही आपको अपना कमरा ठंडा
मिले। मेरी नजर में एलजी हर तरह से बेस्ट एसी होगा अगर आप मीडियम रेंज में स्प्लिट
एसी खरीदना चाहते हैं तो।
Click on this link for know more this AC: Amazone and Flipkart
Click on this link for know more this AC: Amazone and Flipkart
3. Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
हमारी तीसरी एसी है SAMSUNG का, इसमें भी LG की तरह इनवर्टर कंप्रेसर वैरिएबल स्पीड कंप्रेसर जो हीट लोड के हिसाब से पावर को
एडजस्ट कर लेता है। ये एनर्जी एफिशिएंट है और लोअर नॉयज अपडेशन देता है। इसकी
कैपेसिटी 1.5 Ton है ये मीडियम रूम्स के लिए सूटेबल है। दूसरे फीचर्स में आपको एयर डायरेक्शन कंट्रोल पैनल या डायरेक्शन कंट्रोल ये
सारा मिल जाएगा जो दूसरे साइज में होता है, डस्ट फिल्टर भी इसके साथ है, ऑटो
क्लीनिंग टेक्नोलॉजी है, इसमें एंटी बैक्टेरियल फीचर है।
मैनुफैक्चरिंग वारंटी
इसका 10 साल की कंप्रेसर पर 5 साल की कंडेंसर है। इसकी एनर्जी रेटिंग भी 5 star इसमें यूज हुआ है एलॉय कंडेंसर कॉयल ये 100% का पर्ची नहीं है। इसी लिए मेने इसको Best 5 Air Conditioners 2020 ये ऐसी पहले तीसरे नंबर रखा हे | इसकी कॉयल पर
उसकी वजह से इसे थोड़ा अफोर्डेबल ज़रूर हो जाता है पर मुझे यह क्वॉलिटी में
थोड़ा-सा कंप्रोमाइज लगा। इसमें रेफ्रिजरेटर गैस पीपाड़ फोर्ट वन सीडीएमए यूज हुआ
है जो अच्छा है पर एलजी जैसा नहीं। इसको खरीदने पर आपको मिलता है इनडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट, रिमोट कंट्रोल, यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड और
कनेक्टिंग पाइप्स भी। एलजी का नॉयज लेवल इनडोर में 31 डेसिबल तक रहता है। सैमसंग
में ये 45 तक हो जाता है। ये और ग्रो बैक लगा पर वैसे अगर आपको ब्रैंड सैमसंग पसंद
है तो आप खरीद सकते हो वो आपकी पसंद हे |
Click on this link for know more this AC: Amazone and Flipkart
Click on this link for know more this AC: Amazone and Flipkart
4. Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
हमारी इस Best 5 Air Conditioners 2020 लिस्ट में ऐसी चउथै नंबर आता हे | हमारी अगली एसी है वोल्टास का वन पॉइंट फाइव टेन फाइव स्टार इन्वर्टर स्थिति
एसी फिट इन्वर्टर कंप्रेसर। इसमें भी वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर है जो पावर को एडजस्ट
करता है। हीट लोड के हिसाब से यह एनर्जी एफिशिएंट है और लोएस्ट नॉयज अपडेशन देता
है। इसकी भी एनर्जी रेटिंग 5 star की है ये भी 1.5
Ton की है और मीडियम साइज रूम के लिए सूटेबल है। मैन्युफैक्चर वारंटी इसका एक साल
की है। प्रोडक्ट पर 1 साल कंडेंसर पर और 5 साल कंप्रेसर पर कॉपर कंडेंसर क्वालिस
में यूज हुआ है जो पेडल कूलिंग देता है और कम मेंटेनेंस में आ जाता है।
इसकी दूसरे
स्पेशल फीचर्स में एंटी बैक्टीरियल फिल्टर्ड, डस्ट फिल्टर, एयर प्यूरीफायर। इसमें रेफ्रिजरेशन गैस 8 थर्टी टू यूज है ये अच्छी फीचर है
क्योंकि ये पल्यूशन नहीं करता। बॉक्स में इंक्लूड है। इनडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट, रिमोट कंट्रोल, यूजर मैनुअल, वन टिकट इसका कॉस्ट
करीब RS-42, 000 के आसपास है। ये Best 5 Air Conditioners 2020 सारे AC लगभग सेम कॉस्ट
में आता है और SAMSUNG RS-41, 000, LG RS-40,000 के आसपास है।
Click on this link for know more this AC: Amazone and Flipkart
5. Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
हमारी इस Best 5 Air Conditioners 2020 लिस्ट में ऐसी लास्ट नंबर आता हे | Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split, इसके फीचर्स
मुझे LG के बाद बेस्ट लगा। कोई 1.5 Ton 5 Star इन्वर्टर स्प्लिट एसी आता है मेरी कोई पिलो फाइट एस का पर इन्वर्टर के साथ ये
वाइट कलर में है। स्प्लिट एसी है 1.5 Ton कैपेसिटी का एनर्जी रेटिंग
फाइव स्टार प्रोडक्ट भी है एक साल की वारंटी कंडेंसर पर एक साल की और कंप्रेसर पर
10 साल की। इसमें सिक्स्थ सेंस फास्ट कोई टेक्नोलॉजी या 100% कॉपर का बना हुआ है।
इसमें इंटेलिजेंस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी है। ये 55 डिग्री तक की गर्मी में आपको
कूलिंग देगा। एलजी को इस ग्राउंड पर ये कंपटीशन दे सकता है। एलजी का फिक्स ट्यूब
डिग्री कैपसिटी था। इसमें स्टेबलाइजर की ज़रूरत नहीं पड़ती। ये भी एलजी में फीचर था।
इसमें 8 टीटू इको रेफ्रिजरेटर है। ये भी बेहतरीन है और एलजी में भी यही कूलिंग
यूसुफ़ था। ये आता है दूसरों से थोड़ा सस्ता RS-36, 000 में। हमारी Best 5 Air Conditioners 2020 की लिस्ट में पहले नंबर वाला और यह पॉचमे नंबर वाला ऐसी दोनों सेम ही हे |
दोस्तो गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए आप इस एसी को फोन से भी कंट्रोल कर
सकते हैं। उसके साथ-साथ ही वाईफाई से भी घर में कहीं से भी कंट्रोल हो जाता है।
दोस्तो इसके साथ-साथ इसमें हर पीड़ा फ्रेश टेक्नोलॉजी जो एसी से पास होने वाली हवा
को प्यूरीफाई भी कर देता है हवा में मौजूद पॉल्यूटेड एस से भी इसको साफ कर देता
है। इसके साथ 99% होल्डर रिडक्शन करता है तो एसी से कोई बदबू आने वाली मसला नहीं
होता।
Conclusion
दोस्तो इन Best 5 Air Conditioners 2020 के फीचर्स देखने के बाद आपको पता चल गया होगा कि बेस्ट पांच एयर कंडीशनर्स 2020
वही होता है जिसमें इन्वर्टर कम्प्रेसर हो। क्योंकि ये आपकी बिजली भी बचाता है
आपके पैसे और इलेक्ट्रिसिटी बेस भी बचाता है और उसके साथ-साथ फास्ट कूलिंग देता है
उसके साथ-साथ बेहतर है अगर इसमें 8 मटिंडू रेफ्रिजरेटर भी उसका हो तो फिर ये
पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाता है। वहीं एसी बेस्ट होता है जिसमें 100% का कॉपर यूज किया गया है क्योंकि वह
ड्यूरेबल होता है। बाकी अगर एसी में एयर प्यूरिफायर हो और उसके साथ-साथ इसमें ऑटो
क्लीन फंक्शन हो तो और भी बेहतर। तो मेरी नजर में एलजी बेस्ट और बोलपुर उसके बाद
आता है। दूसरे भी फीचर्स में आसपास है पर ये दोनों मुझे अच्छा लगा। तो दोस्तो ये
था मेरी नजर में इंडिया के बेस्ट स्प्लिट एसी मॉडल्स। आप कमेंट सेक्शन में ज़रूर
बताइए कि आपको ये रिव्यू कैसा लगा और आप कौन से एसी ब्रैंड पर भरोसा करते हैं।
दोस्तों आपको इन Best 5 Air Conditioners 2020 के बारे में पढ़कर अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ज़रूर शेयर करिएगा जो मैंने नीचे से बटन दिए हुए हैं
Comments
Post a Comment